Health

सदर अस्पताल में एलाइजा (ELISA) रीडर व वासर मशीन के माध्यम से होगा निःशुल्क डेंगू, चिकनगुनियां जे0ई0 सहित अन्य संक्रामक रोगों की जांच- उपायुक्त….

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:देवघर सदर अस्पताल में डेंगू, चिकनगुनियां, वायरल फीवर व जे0ई0 सहित दूसरे संक्रामक रोगों से के बचाव व जांच हेतु एलाइजा रीडर मशीन एवं वासर मशीन का शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा किया गया। इस दौरान मौके पर सिविल सर्जन, चिकित्सक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

 

इसके अलावा उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि (ELISA) एलाइजा मशीन की खरीदारी जिला मद से की गई हैं। इससे पूर्व डैंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के सैंपल जांच हेतु बाहर भेजे जाते थे। ऐसे में इस मशीन की मदद से अब 50-60 लोगों के सैंपल की जांच अब सदर अस्पताल में की जा सकेगी। साथ ही एलाइजा मशीन के साथ इसमें वॉशर, जांच हेतु आवश्यक किट, यूपीएस और प्रिंटर भी लगा है। साथ चार से पांच घंटे में जांच रिपोर्ट भी आ जाएगी। बताया कि एलाइजा में तीन तरह की जांच होती है। एक एंटीजन यानी एनएस-1, दूसरी आईजीजी एंटीबॉडी, तीसरी आईजीएम एंटीबॉडी है।

 

आगे उपायुक्त विशाल सागर ने इन मशीनों के मिलने पर जिले में विशेष अभियान चलाकर फोकस टेस्टिंग करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। इसके अलावा सदर अस्पताल स्तिथ जन्म मृत्यु निबंधन कक्ष का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

Related Posts