Health

आनंद मार्ग ने दुर्गा पूजा में ब्लड बैंक की आवश्यकता को देखते हुए 30 यूनिट रक्तदान करवाया

 

 

 

 

आनंद मार्ग के 90 वा रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्तदान एवं 50 पौधा दान

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से 90 वा मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है ।इस दौरान रक्तदान करने वाले को इच्छा अनुसार पौधा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वाले में से शनि भक्त मंडली के देबू घोष, रेड क्रॉस के प्रभु नाथ सिंह ,समीर सरकार , आनंद मार्ग के राकेश कुमार एवं सुनील आनंद थे।मानव कल्याण के लिए रक्तदान एवं पूरे पृथ्वी के कल्याण के लिए ब्लड बैंक में उपस्थित लोगों के बीच भी लगभग 50 पौधा दान किया गया।

Related Posts