दुकान में घुसा ट्रक, दुकानदार की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:धनबाद में तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित चलकरी मोड़ के समीप देर रात जीटी रोड के फुटपाथी दुकान में एक तेज रफ्तार सब्जी लदा ट्रक बेकाबू होकर घुस गया। इससे दुकान संचालक दुमदुमी निवासी खिरोधर महतो ट्रक की चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद एनएच कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे दुकानदार के शव को बाहर निकाला।वहीं, ट्रक चालक को भी चोट आई है।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को इलाज के लिए तोपचांची प्रखंड के साहोबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है।
वहीं, शनिवार की सुबह मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा गया।