Regional

_इजरायल के मंत्री ने हमास की ‘मानव जानवर’ से की तुलना, बोले- जैसा काम किया वैसी ही मौत मरेंगे_**_इजरायल के मंत्री ने हमास की ‘मानव जानवर’ से की तुलना, बोले- जैसा काम किया वैसी ही मौत मरेंगे_* न्यूज़ लहर संवाददाता एएनआई, तेलअवीव। हमास और इजरायल के बीच युद्ध का 14 दिनों से जारी है। इजरायल की सेना आतंकी हमले के बाद गाजा पर हमास ठिकानों को खत्म करने के लिए टूट पड़ी है। इजरायल के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री एवी डाइचर ने हमास के आतंकियों की तुलना जानवरों से कर दी है। उन्होंने कहा कि हमास ने जानवरों की तरह व्यवहार किया है, तो वैसे ही मौत मरेंगे। मंत्री एवी डाइचर ने कहा कि हमास ने जानवरों की तरह व्यवहार किया है। इजरायल की सेना इन मानव जानवरों को उसी तरह मारेगी। उन्होंने कहा कि इजरायल को हमास मारने के लिए उद्देश्य की जरूरत नहीं है। हमास ने इजरायल के लोगों को जानवरों की तरह मारा है।

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

एएनआई, तेलअवीव। हमास और इजरायल के बीच युद्ध का 14 दिनों से जारी है। इजरायल की सेना आतंकी हमले के बाद गाजा पर हमास ठिकानों को खत्म करने के लिए टूट पड़ी है। इजरायल के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री एवी डाइचर ने हमास के आतंकियों की तुलना जानवरों से कर दी है। उन्होंने कहा कि हमास ने जानवरों की तरह व्यवहार किया है, तो वैसे ही मौत मरेंगे।

 

मंत्री एवी डाइचर ने कहा कि हमास ने जानवरों की तरह व्यवहार किया है। इजरायल की सेना इन मानव जानवरों को उसी तरह मारेगी। उन्होंने कहा कि इजरायल को हमास मारने के लिए उद्देश्य की जरूरत नहीं है। हमास ने इजरायल के लोगों को जानवरों की तरह मारा है।

Related Posts