_एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर आप ने जारी की तीसरी लिस्ट, 30 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा_*
न्यूज़ लहर संवाददाता
मध्यप्रदेश: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है।ये आप की प्रदेश के विधानसभा चुनाव को देखते हुए तीसरी लिस्ट है।इस लिस्ट में करीबन 30 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं। इनमें इंदौर 5 से विनोद त्यागी को टिकट दिया है।साथ ही उज्जैन उत्तर से विवेक यादव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। इनके अलावा बालाघाट से शिव जयसवाल चुनावी मैदान में होंगे। इनके अलावा सागर से मुकेश कुमार, कैंट से राजेश कुमार वर्मा को टिकट दिया गया है। ग्वालियर से पार्टी ने रोहित गुप्ता को मैदान में उतारा है। काला पीपल से चतुर्भुज तोमर को प्रत्याशी बनाया गया है। जतारा से अनीता प्रभुदयाल खटीक को पार्टी ने टिकट दिया है।
अब तक कुल 79 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा:
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने सोमवार को दूसरी लिस्ट जारी की थी।इसमें करीबन 29 नामों का ऐलान किया था। अबतक आम आदमी पार्टी 79 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। सबसे पहली सूची में 10 उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव का टिकट पार्टी ने सौंपा था।
प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होना है:
पार्टियों के उम्मीदवारों की घोषणा का सिलसिला जारी है। प्रदेश में आगामी नवंबर की 17 तारीख को एक चरण में मतदान होगा।इसके बाद 3 दिसंबर को परिणाम सामने होंगे।इससे पहले बीजेपी, कांग्रेस, सपा और बसपा अपनी लिस्ट जारी कर चुकी है।