पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर शहीदों की याद में दी गई श्रद्धांजली

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:झारखण्ड सशस्त्र पुलिस – 1, राँची परिसर स्थित परेड मैदान में “पुलिस संस्मरण दिवस परेड का आयोजन सम्पन्न किया गया। उक्त समारोह में महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड से लेकर पुलिस मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे। पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर शहीदों की याद में सम्मान स्वरूप वाहिनी परिसर स्थित शहीद स्मारक में श्रद्धांजली अर्पित किया गया। इस वर्ष देश के पारा मिलिट्री फोर्स तथा विभिन्न राज्यों की पुलिस बल के कुल 188 ( एक सौ अठासी) पदाधिकारी एवं जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं, जिसमें झारखण्ड राज्य के पु.अ.नि. अमित कुमार तिवारी, झारखण्ड जगुआर तथा आरक्षी 2787 गौतम कुमार, झारखण्ड जगुआर ने दिनांक 14.08.2023 को उग्रवाद विरोधी अभियान के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है।