Law / Legal

हजारीबाग जिला बार एसोसिएशन चुनाव में मतगणना को लेकर अधिवक्ताओं के बीच झड़प

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:हजारीबाग जिला बार एसोसिएशन चुनाव का पहला रिजल्ट ही जारी हुआ था कि अधिवक्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए और भारी हंगामा हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। धक्का मुक्की के साथ चेयर से हमले होने लगे।मामला इतना बिगड़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करनी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस को हंगामा शांत कराया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हजारीबाग जिला बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ। रात 10 बजे के लगभग पहला अध्यक्ष पद के परिणाम की घोषणा हुई। अधिवक्ता राजकुमार राजू निर्वाचित घोषित किए गए।इसके साथ ही राजकुमार राजू और विपक्ष के बीच विवाद शुरू हुआ और हिंसक हो गया। दोनों पक्ष के बीच धक्का मुक्की के साथ एक दुसरे पर कुर्सी से हमला करना शुरू कर दिया।वहीं, पुलिस के आने के बाद मामले को शांत कराया गया। मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू हुआ था।बाद में मतगणना रोक दी गई। आपको बता दें कि राजकुमार राजू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जवाहर प्रसाद को 13 वोटो से हरा दिया। राजकुमार को 387 मत मिले, जबकि जवाहर प्रसाद को 374 मत ही मिले।इस संबंध में संगठन के महासचिव सुमन सिंह ने कहा है कि अभी तत्काल मतगणना रोक दी गई है। कोर्ट में दुर्गा पूजा की छुट्टी है।काउंसिल का जैसा आदेश होगा किया जाएगा।

Related Posts