सफलता पाने के लिए नींद पर विजय प्राप्त करें, लायब्रेरी मेन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में लायब्रेरी मेन संजय कच्छप ने सफलता के लिए गुरु मंत्र देते हुए कहा है कि महान लोगों की पहली जीत उनके अपनी “नींद” पर होती है, क्योंकि उनके सपने और लक्ष्य इतने बड़े होते हैं कि समय ही नहीं मिलता है। कुछ इन्हीं बातों को चरितार्थ करते हुए राज्य में ही नहीं अपितु अब तो पूरे देश में “लाइब्रेरीमेन” के नाम से जाने जाने वाले चाईबासा पुलहातु के संजय कच्छप का प्रयास, उनकी सोच, हमेशा अग्रसर रही है। वर्तमान में नवोदय, नेतरहाट हजारीबाग और सैनिक आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा की तैयारी में छात्र-छात्राओं के साथ लग गए हैं। वे जिले के विभिन्न उनके द्वारा संचालित पुस्तकालय में बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण करते हुए अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं। उनका मानना है कि मजदूर, रिक्शा चालक, या फिर कचरे सफाई करने वाले के बच्चे कभी हक बनता है कि वे भी उच्च शिक्षा प्राप्त करें, अच्छी शिक्षा प्राप्त करें, अच्छे विद्यालयों में उनका नामांकन हो, और वे भी देश के लिए कुछ कर गुजरे। जहां पूरा देश ही नहीं अपितु विश्व दुर्गा पूजा के घुमार में लगे हुए हैं, वहीं वे विभिन्न पुस्तकालय में जाकर, बच्चों को बुलाकर उन्हें शिक्षा का महत्व को समझा रहे हैं। श्री कच्छप कहते हैं पर्व त्यौहार तो आते जाते रहेंगे, लेकिन वर्तमान जो समय हम सबों के पास कुछ कर गुजरने का है, वह समय हमें वापस नहीं मिलेगा। जरूरत है कि हम समय की पुकार को समझें, उसके महत्व को जानते हुए उनकी दिशा में अग्रसर रहे, ताकि हमारा लक्ष्य पूरा हो, हमारे सपने को हम सरकार कर पाएं l इस अवसर पर मुख्य रूप से दुर्गा कुजूर, शम्भु टोप्पो, रामेश्वर बोईपाई, शम्भु डे, रोहन तिग्गा, इन्द्रोदय कच्छप, अमित कुजूर के अलावे पुस्तकालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे 0 l