दो दिन से लापता गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा का शव कुएं से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: लोहरदगा जिला स्थित कुडू थाना क्षेत्र के हातातोली रोड पर एक कुएं से एक 12 वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ है। मृतका की पहचान कुंदो पिपरातोली निवासी संतोष उरांव की 12 वर्षीय बेटी अदिति केरकेट्टा के रूप में हुई है जो पिछले दो दिनों से लापता थी।जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले कराटे क्लास जाने के नाम पर घर से निकली अदिति घर नहीं लौटी थी।जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की।परिजनों ने अदिति के गुमशुदगी की सूचना कुड़ू थाना में भी दी थी।पुलिस ने तत्वरित करवाई करते हुए बच्ची की खोजबीन शुरू की जिसके बाद कुडू हाता टोली में बच्ची का साइकिल और बैग बरामद हुआ। वही पर बगल में मौजूद एक कुआं मे खोजबीन की गई जिसके बाद गोताखोरों की मदद से बच्ची का शव बरामद किया गया।वह कराते में गोल्ड मेडलिस्ट थी और पढ़ाई कर रही थी।अब पुलिस अदिति की आत्महत्या और हत्या के पहलू पर जांच कर रही है।