Crime

जमशेदपुर में डैम में डूबने से दो छात्रों की मौत, जन्मदिन मनाने गए थे 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत बड़ा बांकी डैम में रविवार देर शाम नहाने के क्रम में बिरसानगर जोन नंबर 6 निवासी 14 वर्षीय रेयान क्रूज टोप्पो और उसके साथी बिरसानगर जोन नंबर 1 निवासी 16 वर्षीय रॉबी साइमन जॉन की डूबने से मौत हो गई।

दो छात्र है और घर पर फुटबॉल खेलने की बात कह कर निकले थे और रेयान का जन्मदिन मनाने के लिए डैम पर पहुंच गए।तभी स्नान के दौरान हादसा हो गया।

सूचना पाते ही परिजन मौके पर पहुंचे जिसके बाद स्थानीय मछुआरों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकाला गया। रविवार को रेयान का जन्मदिन था। वह अपने साथी रॉबी और निशांत के साथ जन्मदिन मनाने गया था।सभी अपने घर पर फुटबॉल खेलने की बात कहकर निकले थे। घटना के बाद निशांत ने अपने घर वालों को फोन पर इसकी सूचना दी। निशांत ने बताया कि रेयान और रॉबी डैम में उतरे थे।बाहर निकलने के दौरान रेयान का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जाने लगा।उसने रॉबी का पैर पकड़ लिया पर दोनो गहरे पानी में समा गए।रेयान एलएफएस में आठवीं कक्षा का छात्र था जबकि रॉबी लोयला स्कूल में 10 वीं का छात्र था।

 

आपस में भिड़े रेयान के परिजन

 

इधर, सोमवार को रेयान और रॉबी के शव को पोस्टमार्टम लाया गया जहां रेयान के परिजन शव लेकर जाने के लिए आपस में भिड़ गए। इस बीच एमजीएम पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। दरअसल फरवरी 2023 में रेयान की मां किरण कुजुर पर अपने पति जुलियस प्रवीण टोप्पो की हत्या का आरोप लगा था। तब से रेयान की परवरिश उसके चाचा कर रहे थे। जबकि मां अलग अपने मायके में रह रही थी।मौत की सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और रेयान के शव को अपने साथ ले जाने का दबाव बनाने लगे।

Related Posts