Crime

नक्सलियों के लगाए गए तीन आईईडी बम बरामद, नष्ट किया गया 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने विशेष अभियान छेड़ रखा है।

 

जिसके कारण नक्सली अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे में नक्सलियों के द्वारा सोमवार और रविवार को सुरक्षा बलों को टारगेट कर अभियान को असफल करने करने का प्रयास किया गया। इसके लिए टोंटो थानांतर्गत प्रधानघाट जंगल में और रविवार को ग्राम तुम्बाहाका पहाड़ के जंगलों में 5 और 8 किलो के दो आइईडी विस्फोटक लगा रखे थे। लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से नक्सलियों का मंसूबा एक बार फिर फेल हो गया। वरना भारी नुकसान पहुंचाने की संभावना थी। सुरक्षा बलों ने विस्फोटकों को नष्ट कर दिया है।

Related Posts