Sports

वर्ल्ड कप: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, कोहली ने बनाए 95 रन*, प्रधानमंत्री ने दीं बधाई 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

हिमाचल प्रदेश:भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है। रविवार (22 अक्टूबर) को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया और धर्मशाला स्टेडियम का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर इतिहास रच दिया। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। जबकि मैच देखने केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेता स्टेडियम पहुंचे थे।

 

धर्मशाला में इससे पहले 227 रनों का सबसे बड़ा टारगेट चेज हुआ था। जनवरी 2013 में खेले गए उस मैच में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने 47.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर यह टारगेट चेज करते हुए मैच जीता था।

 

274 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली ने 104 गेंदों पर 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।उनके अलावा रोहित शर्मा ने 46, रवींद्र जडेजा ने 39 और केएल राहुल ने 33 रन बनाए। कीवी टीम के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए।

 

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 273 रन बनाए थे। डेरेल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की शतकीय पारी खेली। जबकि रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों पर 75 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सके। भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। बुमराह और सिराज ने 1-1 विकेट लिया।

Related Posts