Regional

इटखोरी के स्थानीय कलाकारों ने मां भद्रकाली की मूर्ति चोरी की घटना को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया*

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

*झारखंड:चतरा जिला स्थित इटखोरी दुर्गा पूजा समिति ने दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर बेहतरीन झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर एक से बढ़कर एक गीत भजन एवं नृत्य एवं मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों को भक्तिरस में डुबो दिया। नृत्य और मनमोहक झांकियों के बीच सबसे अहम प्रस्तुति स्थानीय कलाकारों के द्वारा नाट्य रूपांतरण कर मां भद्रकाली की प्रतिमा चोरी की घटना को दिखाया। कलाकारों ने नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से इस घटना को भूतकाल से लाकर वर्तमान काल में आभास करवाया। इस 25 मिनट के नाट्य मंचन में उपस्थित दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए एवं आंखें नम होने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों ने नाट्य रूप में घटना को प्रस्तुत कर मां भद्रकाली की प्रतिमा चोरी से संबंधित 55 साल पुरानी घटित घटना को अपने बेहतरीन नाट्यकला की प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों को विस्मित कर दिया। झांकी में इन कलाकारों ने मां भद्रकाली की प्रतिमा वर्ष 1968 में किस प्रकार चोरी हुई और कैसे प्राप्त हुई इसे अपनी कला के माध्यम से बखुबी दर्शकों के समक्ष जीवंत प्रस्तुत किया। इसमें दर्शाया गया कि प्रतिमा चोरी होने के बाद चोरों द्वारा लिखी चिट्ठी प्राप्त हुई। इसके बाद स्थानीय प्रशासन एवं प्रतिनिधि मां भद्रकाली की मूर्ति कोलकाता के नौलखा से कैसे प्राप्त किया। किस प्रकार मां यहां लाई गई और मां की प्रतिमा की स्थापना कैसे की गयी और विधि-विधान से मां का अनुष्ठान हुआ। इस नाट्य रूपांतरण का निर्देशन राजा कुमार गिरी ने किया। वहीं मां भद्रकाली का किरदार नन्ही सी बच्ची सुनंदा कुमारी ने भली भांति निभाया। जबकि मुख्य कलाकारों में अरविंद गिरी, गणेश ठाकुर, अक्षय कुमार, दीपक ठाकुर, धीरज कुमार, लल्ला कुमार, अंकित कुमार और आशीष सिंह आदि शामिल रहे। इसके अलावा सांस्कृतिक मंच से ब्रह्मा चौक की वर्षा कुमारी, रागिनी कुमारी, मोनिका कुमारी, चाहत कुमारी, रानी, सृष्टि और रिया आदि ने माता दुर्गा की बंगाली गीत पर नृत्य प्रस्तुत किर उपस्थित लोगों को भक्ति के अनंत सागर में डुबो दिया।*

Related Posts