सिंदूर खेला के साथ देवी दुर्गा की हुई विदाई, अगले वर्ष आने की भी हुई विनती
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूरे प्रदेश में मंगलवार को विजयादशमी पर महिलाओं ने बंगाल की परंपरा की अनुरूप देवी दुर्गा को सिंदूर अर्पण कर विदाई दी।इसके साथ ही देवी मां को अगले साल फिर आने का आमंत्रण भी दिया। सुहागिन महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सदा सुहागन रहने की कामना की।माता को सिंदूर अर्पण करने के लिए सुबह से ही पंडालों में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। हाथ में सिंदूर, प्रसाद समेत अन्य सामग्रियों के साथ महिलाएं कतारबद्ध होकर मंदिरों व पंडालों में पहुंच गई थी।
यहां सुहागिनों ने पान के पत्तों और पूजन सामग्रियों से मां दुर्गा की पूजा अर्चना की और मां के पैर छूकर प्रणाम किया। मां को सिंदूर लगाने के बाद उपस्थित महिलाओं ने एक -दूसरे को लंबी सिंदूर लगाया।मान्यता है कि लंबी सिंदूर लगाना पति के दीर्घायु की कामना होती है।रस्म में सभी महिलाओं ने एक दूसरे के गालों पर सिंदूर लगाया। इतना ही नहीं मां की प्रतिमा के सामने नाच कर सिंदूर खेला के साथ विदाई दी गई।इस दौरान नौ दिन उपवास के बाद भी श्रद्धालु महिलाओं में गज़ब का उत्साह देखने को मिला।