Crime

तीसरे दिन भी बरामद हुए दो आईईडी बम,किये गए नष्ट

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच संघर्ष लगातार जारी है। मंगलवार को भी सुरक्षाबलों ने 3 और 5 केजी के दो आईईडी बम बरामद कर नष्ट किये हैं।ये दोनों आईईडी बम सुरक्षाबलों को लक्षित कर लगाए गए थे।

 

*नष्ट किए दोनों आईईडी बम

 

मंगलवार को सुरक्षाबलों ने जिले टोन्टो थाना क्षेत्र के रेस्डाकोचा और प्रधानघाट के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र से दो आईईडी बम बरामद किया है।दोनों आईईडी बम को नष्ट किया गया है।नक्सलियों की साजिश नाकाम करते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से आईईडी बम को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया।सुरक्षा बलों को टारगेट करने के इरादे से नक्सलियों द्वारा ये आईईडी लगाये गये थे।10 अक्टूबर से सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ दुबारा सर्च अभियान शुरू किया गया है। इससे नक्सली घबरा गए हैं और सुरक्षा बलों को नुक्सान पहुंचाने के लिए आईईडी ब्लास्ट करने के साथ हमला करने में लगे हुए हैं। ज्ञात हो विगत तीन दिन से सुरक्षा बल को सफलता मिली रही है। जिसके तहत मंगलवार को भी दो आईईडी बम बरामद किया है।

Related Posts