Crime

चांडिल सड़क दुघर्टना में एक की मौत,तीन जख्मी 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल-कांड्रा सड़क पर कटिया के सामने मंगलवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में देवव्रत लाहा की मृत्यु हो गई। मृतक चांडिल थाना क्षेत्र के बामुनडीह निवासी थे।

बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी, बेटी और भांजी के साथ विजयादशमी की शुभकामना देने निकट स्थित अपने भाई के घर गया था। वहां से लौटने के दौरान मोटरसाइकिल सवार ने उसे जोरदार धक्का मार दिया।बाइक के धक्के से देवव्रत सड़क पर ही गिर गया।इसके बाद तत्काल इलाज के लिए उसे चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।उसके माथे और पैर पर गंभीर चोट लगी थी। जबकि उसकी भांजी को भी हल्की चोट लगी है। देवव्रत लाहा को धक्का मारने वाले बाइक चालक की स्थिति भी गंभीर है। बाइक चालक चांडिल थाना क्षेत्र के दालग्राम निवासी तिलोचन कुंभकार हैं, जो अपने अन्य साथियों के साथ रावण दहन देखने कांड्रा गया था। वापसी के दौरान हुई दुर्घटना में उसे भी गंभीर चोट लगी है।दुर्घटना के बाद बाइक चालक को भी इलाज के लिए चांडिल अस्पताल पहुंचाया गया था। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए टीएमएच जमशेदपुर रेफर कर दिया गया।वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Related Posts