छिपादोहर पुलिस ने क्षत विक्षत अवस्था एक अधेड़ का शव किया बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड :पलामू टाइगर रिजर्व के छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतला नेशनल पार्क के समीप रबदी जंगल के अंबापानी नामक स्थान से छिपादोहर पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया हैं। मामले की जानकारी देते हुए छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि वन विभाग के द्वारा इसकी सूचना मिलते ही वह पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गए है। बताया कि फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव को देखने से प्रतीत होता है कि इसकी उम्र करीब 62 वर्ष होगी। वहीं वृद्ध हरा कलर का टी-शर्ट और हाफ पेंट पहना हुआ था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिनाख्त होने के बाद ही हत्या है या आत्महत्या इसकी गुत्थी सुलझ सकती है। पुलिस फिलहाल हर पहलुओं पर जांच कर रही है।