Health

फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने से 10 गायों की मौत

 

न्यूज़ लहर

 

झारखंड: पलामू जिला में बुधवार को मेदिनीनगर के सुदना गायत्री मंदिर रोड स्थित शंभू गेट ग्रिल के पास फूड प्वाइजनिंग से 10 से अधिक गाय, बछड़ों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के सूचना देने के बाद जिला पशुपालन अधिकारी डॉ प्रभाकर सिन्हा अपने पूरे टीम के साथ मौके पर पहुंच कर गायों का इलाज किया। इलाज के दौरान तीन गायों की मौत हो गई जबकि दो गाय स्वस्थ हो गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार लगभग 10 गायों की मौत हो चुकी है। सभी गए खुली हुई थी और इधर-उधर चल रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी गाय एका–एक सड़क किनारे गिर गई और तड़पने लगी सभी गायों का पेट भी फूल गया था। देखते देखते कई गायों की मौत हो गई। पशु चिकित्सकों के इलाज के बाद के बाद कुछ गाय स्वस्थ हुई। इलाज कर रहे प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सदर डॉ अनूप विलियम लकड़ा ने बताया कि त्यौहार का वक्त है इस दौरान लोग खाना बाहर फेंक देते हैं जिसे पशु खा लेते है। बासी खाने के बाद पेट में गैस बनता है फिर पशुओं को सांस लेने में काफी तकलीफ होता है। सांस नहीं लेने के कारण उनकी मौत हो जाति है। वही मामला यहां भी देखने को मिल रहा है। पशु शल्य चिकित्सक डॉक्टर दीनबंधु गुप्ता ने बताया कि इन गायों का तापमान जांच किया गया तो नॉर्मल पाया गया है। यह कोई बैक्टीरियल इनफेक्शन नहीं है, कुछ देर पहले किसी भोजन को खाने से ऐसा हुआ है। डॉक्टरों की टीम में एएआई वर्कर सुरेश विश्वकर्मा, अमित कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Related Posts