उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कलायता प्रांगण में ग्राम सभा किया गया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कलायता प्रांगण में ग्रामीण मुण्डा निर्मल सिद्ध के अध्यक्षता पर ग्राम सभा किया गया । ग्राम समा का संचालन मुखिया लिपी मुण्डा,बी०एल०ओ० यशोदा देवी,सहिया लीली जोजो,लाभुक समिति अध्यक्ष लाको तीडु ,लक्ष्मण मुण्डू,सरदा जोजो, जेना सिंकु, मसीह पुरती,मार्टिन ने की ।
ग्राम सभा में गाँव क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया है । जिसमें सगवान बेडा पक्की सडक से मिर्चीगढा होते हुए कलायता स्कूल टोला तक जुम्बाईबुरू पीसीसी रोड में जोड़ें जाने की माँग रखी गई। कलायता अधूरा लाल पुलिया से पीसीसी सडक करमपदा किरीबुरू- पीसीसी रोड में जोडने की चर्चा की गई । बताया गया डि कलायता आधूरी लाल पुलिया निर्माण पूर्ण करना नितांत आवश्यक है । बात रखी गई कि कलायता गांव और स्कूल के बीच एक पुलिस निर्माण करना है । उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कलायता की घेराबंदी करना होगा ताकि यह स्थान हाथी एवं बंदरों से भय मुक्त हो सके।स्कूल प्रांगण में चबूतरा शेड सहित निर्माण करना आवश्यक है। पेयजल की समस्या हल करने हेतु एक कुंआ निर्माण करने की आवश्यकता है । गांव कलायता में मिनी आंगनबाडी केन्द्र खोलने की भी आवश्यकता है । चर्चा की गई कि मलेरिया,सर्दी बुखार एवं फोडा फुंसी विभिन्न बीमारी फैली हुई है तथा सेल क्षेत्र नदी नालों का लाल पानी भी मनुष्य एवं जीव जन्तुओं को पीने लायक नहीं है । साथ ही साथ: वर्त्तमान जंगल गांवों कलायता मिर्ची गढा और भनगांव क्षेत्रो में हाथियों का भय है। इससे ग्रामीणों को बचाना है।
इसके सोलर लाईट, टार्च एवं हाथियों को भगाने के लिए पटाखा की आवश्यकता है । उपरोक्त समस्याओं का समाधान हेतु मुखिया पंचायत मेघाहातुबुरु (उत्तरी) ने मांग पत्र सौपा दिया है। अन्ततः सेल, खदान प्रबंधन के द्वारा कलायता स्कूल बनाया था लेकिन यहाँ का विकास होना चाहिए। मौके पर दर्जनो महिला – पुरूष व ग्रामीण शामिल दिखे।