आदित्यपुर में लाखों रुपए और समानों की चोरी का हुआ खुलासा, रिश्तेदार ने की थी चोरी, रुपए बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर पुलिस ने लाखों रुपए और समानों की चोरी का खुलासा कर दिया है। चोरी के इस मामले में पेंट कारोबारी गौतम चटर्जी का रिश्ते का साला ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी को पुलिस ने बोकारो से गिरफ्तार किया है। वह एक रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ था। रिश्तेदार के घर दो जगहों पर रखे क्रमशः 6.43 लाख और 3.50 लाख रुपये पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी ने चोरी के 57 हजार रुपये खर्च कर दिये हैं।
घटना के संबंध में जिले के एसपी डॉ विमल ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि दूर के साले पुरुलिया के जोयपुर का बप्पा चटर्जी को यह बात पता थी कि गौतम चटर्जी के घर कैश रहता है। जैसे ही उसने गौतम को सपरिवार पुरुलिया में देखा।इसके बाद वह यहां आकर घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली और अपने रिश्तेदार के घर बोकारो के पिंदराजोरा में जाकर छुप गया था। पुलिस ने तकनीक सेल की मदद से मोबाइल का लोकेशन लेकर बोकारो में गिरफ्तार किया। उसके निशानदेही पर चोरी गए रुपये बरामद किया गया है।एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि उनके साथ इस कांड के उद्भेदन में लगे थाना प्रभारी राजन कुमार, एसआई अभिषेक कुमार, मनीष कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
ज्ञात हो कि दशहरा मनाने पुरुलिया गए पेंट कारोबारी गौतम चटर्जी के घर में 7-8 लाख रुपए के गहने और 10.50 लाख रुपये की चोरी हुई थी। घटना गम्हरिया स्टेशन से सटे आदित्यपुर थाना क्षेत्र के विजय नगर में हुई थी। इस घटना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हालांकि चोरी गए जेवरात अब तक नहीं मिले हैं। उसकी तलाश जारी है।