Regional

डीएवी गुवा में स्वच्छता जागरुकता अभियान 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में

भारत के उज्जवल भविष्य के निर्माण में सहगामी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड,गुआ लौह अयस्क खान के मुख्य महाप्रबंध (खान) कमल भास्कर एवं डीएवी गुवा प्राचार्या उषा राय के मार्ग दर्शन में डीएवी गुवा में स्वच्छता जागरकता अभियान चलाया गया।

 

पूरे विद्यालय परिसर की साफ – सफाई कर मच्छरों को भगाने हेतु सेल प्रबंधन दिशा निर्देशित बड़बील की टीम द्वारा विद्यालय परिसर में केमिकल स्प्रे किया गया।मौके पर प्राचार्या उषा राय ने कहा कि साफ -सफाई के साथ-साथ क्षेत्र को हरा भरा रखने हेतु पौधों को लगाना अत्यंत आवश्यक है ।स्थानीय विभिन्न क्षेत्रों में फलदार पौधों का वृक्षारोपण कर क्षेत्र को हरा-भरा किए जाने का प्रयास सदैव जारी रखना चाहिए ।स्वच्छता सुव्यवस्था की सीढ़ी है ।अतः स्वच्छता  को बनाए रखने हेतु सदैव पहल किया जाना चाहिए ।उन्होंने बताया कि स्वच्छता की लालिमाको बनाए रखने हेतु सभी को एक जवाब देही के तहत साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देनी चाहिए ।

Related Posts