Crime

एमजीएम पुलिस ने फरार इनामी नक्सलियों के घर चिपकाया इश्तेहार, सरेन्डर करें वरना होगी घर की कुर्की

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र में सात साल से फरार चल रहे दो लाख के इनामी नक्सली समेत पांच के घर के बाहर इश्तेहार चिपकाया है। इश्तेहार में लिखा है की अगर कोर्ट में सरेंडर नहीं करते तो सभी के घरों की कुर्की की जायेगी।
जानकारी के अनुसार सरकार ने प्रकाश महतो और विरेन पर दो-दो लाख का इनाम रखा है।वहीं मालती मुर्मू समेत अन्य पर भी उचित इनाम की घोषणा की गयी है। सभी नक्सली असीम मंडल के दस्ते से जुड़े हुए हैं।
एमजीएम थाना के एसआई अमियल एक्का ने पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले के बेलपहाड़ी थाना क्षेत्र निवासी मंगल उर्फ मंगल सिंह सरदार, गोपीबल्लभपुर थाना क्षेत्र निवासी मालती उर्फ माला, बांकुड़ा थाना क्षेत्र निवासी रंजीत पाल उर्फ राहुल उर्फ नितिन, सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र निवासी विरेन सिंह उर्फ सागर सिंह उर्फ रवि सिंह और बोकारो के जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र निवासी अतुल उर्फ प्रकाश महतो उर्फ पिंटू के घर पर इश्तेहार चिपकाया है। हालांकि इस क्षेत्र में कुछ समय से नक्सली गतिविधियों में कमी आई है।

Related Posts