रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत,देखें वीडियो
न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी: अयोध्या पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा, “… 600 सालों बाद यह रामलला का मंदिर बन रहा है… कई लोगों ने अपनी जान दी, यह हिंदुओं का सदियों पुराना संघर्ष है और हमारी पीढ़ी इस दिन को देख पा रही है।मैंने अयोध्या पर एक स्क्रिप्ट लिखी है और रिसर्च भी किया है… यह दिन मोदी सरकार और सीएम योगीआदित्यनाथ की वजह से संभव हो रहा है… यह हिंदुओं का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल होगा जैसे वेटिकन ईसाइयों के लिए है… यह दुनिया के सामने देश और सनातन संस्कृति का भव्य प्रतीक होगा… हमारी फिल्म तेजस में भी राम मंदिर की अहम भूमिका है…”