वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत… ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराया*
न्यूज़ लहर संवाददाता
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स की टीम को बुधवार को खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में 309 रनों के बड़े अंतर से रौंद दिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 399 रन बनाए और नीदरलैंड्स को जीत के लिए 400 रनों का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 106 रनों की तबाही मचाने वाली पारी खेल दी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ इस मैच में 93 गेंदों पर 104 रनों की तूफानी पारी खेली। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 21 ओवर में 90 रन पर ढेर हो गई।