Crime

बीआईटी के छात्र सौरभ सुमन ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा अब पढ़ाई नहीं होता, थैंक्यू पापा, मम्मी,चाचू

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के रहनेवाले बीआईटी के छात्र सौरभ सुमन ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने एक कागज के टुकड़े पर सुसाइड नोट लिख छोड़ा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। सुसाइड नोट में लिखा था-थैंक्यू पापा, थैंक्यू मम्मी, थैंक्यू प्रिंस चाचू, मुझे इतना सपोर्ट करने के लिए, इतना पढ़ाने के लिए। अब मुझसे नहीं हो पा रहा है। पुलिस के अनुसार, सुसाइड नोट में लिखी बातों से ऐसा प्रतीत होता है कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई ढंग से नहीं कर पा रहा था। या उस पर जबरन इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए दबाव डाला जा रहा था। पढ़ाई का दबाव नहीं झेल पाने के कारण ही उसने कॉलेज के हॉस्टल में फंदे से झूल कर जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

Related Posts