Regional

CGPC का मनमानी पूर्ण रवैया,तारा सिंह 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह के द्वारा Baridih गुरुद्वारा के प्रधान कुलविंदर सिंह को आम सभा से धक्के मार कर बाहर कर देना बहुत ही निन्दनीय है क्योंकि कुलविंदर सिंह ने शैलेंद्र सिंह को मंच से बोलने को इसलिए रोका था कि उन्होंने सिख धार्मिक मर्यादा को तार-तार कर दिया था जिसके लिये अभी तक माफ़ी नहीं माँगी गई , सीजीपीसी के प्रधान को यह हक़ किसने दिया है कि वो गुरुद्वारा के प्रधान से इस तरह का बर्ताव करे ? यह सरासर तानाशाही दर्शाता है और असंवैधानिक कार्य है।अपने पद का दुरुपयोग क़तई न करें, अहंकार अच्छे- अच्छों को ले डूबता है।एक प्रधान को सहनशील और विनम्र होना चाहिए। अधिक उग्रता ठीक नहीं

दूसरी बात सेंट्रल सिख नौजवान सभा को भंग कर नयी नौजवान सभा का जल्दबाज़ी में प्रधान मनोनीत करना यह कहाँ तक उचित है ? सतबीर सिंह घोलटू का कार्यकाल २०२४ तक है । कार्य अवधि पूरी होने पर भंग करना उचित होता।असंवैधानिक तरीक़े अपनाकर अपदस्थ करना न्यायसंगत नहीं है ।सीजीपीसी अच्छे कार्यों को तरजीह दे तभी सभी का साथ संभव है ।

तारा सिंह

गुरुद्वारा साहिब सोनारी

जमशेदपुर

सह

अध्यक्ष

झारखंड सिख समन्वय समिति

झारखंड

Related Posts