देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदाताओं को किया जागरूक….. बीएलओ के कार्यों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने संत मेरी गर्ल्स उच्च विद्यालय के मतदान केन्द्र पर ली तस्वीर…. 01 जनवरी 2024 तक जो युवा 18 साल पूरा करने वाले हैं, उन्हें भी मतदाता सूची में शामिल करने की पहल की गई है-उपायुक्त….
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने आज दिनांक-27.10.2023 को जिले में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने संत मेरी उच्च विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र में उपस्थित बीएलओ के कार्यों की सराहना करते हुए उनके साथ फोटो लेकर उनके कार्य व महत्व को रेखांकित किया। आगे उपायुक्त ने उपस्थित मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि जिले में दिनांक 28 अक्टूबर 2023, 29 अक्टूबर 2023 एवं 04.11.2023 तथा 05.11.2023 को मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर विशेष अभियान का आयोजन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया जाएगा।
इसके अलावे उपायुक्त विशाल सागर ने संबंधित अधिकारियों व बीएलओ को निदेशित करते हुए कहा कि विशेष अभियान के माध्यम से छूटे हुए मतदाताओं को विशेषकर ट्रांसजेंडर, पीवीटीजी, सेक्स वकर्स, 80 + आयु वर्ग, दिव्यांगजन, होमलेस पीपुल, आश्रय गृहों में निवास करने वाले सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शत-प्रतिशत निबंधन सुनिश्चित करने का कार्य किया जाएगा। आगे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत् आज दिनांक 27.10.2023 को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन का कार्यक्रम निर्धारित है। ऐसे में आप सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने बीएलओ के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विशेष हैश टैग अभियान #ProudOfMyBLO लिखकर तस्वीर साझा करते हुए इनके कार्यों का उत्साहवर्धन करें। पूरी निर्वाचन प्रणाली में हमारे बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनके कार्य को समुचित सम्मान देने व उनका उत्साहवर्धन हम सभी का दायित्व है।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, अंचलाधिकारी देवघर अनिल कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, बीएलओ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।