धनबाद में तनाव ग्रस्त युवक ने आत्महत्या की, परिजनों का रो रो के बुरा हाल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: धनबाद के बैंक मोड़ निवासी पप्पू नामक युवक ने बीती रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।वह सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता था। परिजनों के अनुसार पप्पू कुछ दिनों से तनावग्रस्त था। हालांकि उसने इस बात की जानकारी परिजनों को नहीं दी। जबकि उसके व्यवहार से पता चलता था। उसने बीती रात भोजन करने के बाद सोने चला गया। सुबह घर के सदस्य जगे, तो पाया पप्पू पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।इससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इधर, पुलिस ने पप्पू के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।