Crime

हाजत में कैदी ने फांसी लगाकर जान दे दी, पुलिस पर प्रताड़ना का लगा आरोप

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लातेहार जिले के चंदवा थाना में हाजत में बैटरी चोरी के आरोपी कैलाश सिंह ने अपने सट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।वह बिजलिया रामगढ़ का रहने वाला था। गुरुवार को ही पुलिस ने रेलवे साइडिंग से उसे बैटरी चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर थाना लायी थी। आरोपी को पुलिस ने हाजत में बंद कर दिया था। गुरुवार की शाम अचानक कैदी की मौत हो गई।इधर, आरोपी की मौत की सूचना मिलने के बाद चंदवा थाना में हड़कंप मच गया और पुलिस आनन फानन में उसे हाजत से निकाल कर चंदवा अस्पताल पहुंचायी। परंतु चिकित्सकों ने जांच के बाद आरोपी को मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। कैलाश सिंह की मौत के दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक खेमा भी सक्रिय हो गया। चंदवा प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार और अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं। इधर, इस संबंध में एसपी अंजनी ने कहा कि कैदी की मौत हुई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। छानबीन के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा कि मौत कैसे हुई है। वही पुलिस अधिकारी हाजत में कैदी की मौत पर गोल-मटोल बयान दे रहे हैं। जबकि क़ैदी की मौत के लिए ओडी में तैनात पुलिस कर्मी को माना जाता है। वही परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रेस को बताया है कि पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर आरोपी ने आत्महत्या की होगी। जांच हो और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो।

Related Posts