ईसाई धर्म अपनाने वाले पांच लोगों ने सरना धर्म में वापसी की
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिमी सिंहभूमि जिले के मझगांव प्रखंड के नयागांव पंचायत अंतर्गत ईचाकुटी गांव में ईसाई धर्म अपना चुके पूर्व दिउरी रमेश चंद्र पिंगुवा की सप्ताह भर पूर्व मृत्यु हुई थी। इनके शव को सरना “हो” आदिवासियों ने सामाजिक रूप से पारिवारिक ससनदिरी स्थल में दफनाने से रोक लगा दिया था। इस घटना के बाद आपसी समझ-बूझ के साथ एक परिवार के पांच सदस्यों ने सरना धर्म में शुक्रवार को वापसी की।
इसमें एक ही परिवार के टेटे सोनाराम तिरिया (45 वर्ष), गुलापी तिरिया (43 वर्ष), बुधराम तिरिया (18 वर्ष), घनश्याम तिरिया (10 वर्ष), रोहित तिरिया (7 वर्ष) शामिल हैं। गांव के दिउरी बनमाली पिंगुवा और सहायक दिउरी सागर पुरती ने आदिवासी हो समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों तथा गांव के जागरूक बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में हो समाज की रीति-रिवाज के अनुसार उनके आंगन में लाल मुर्गा की बलि देकर बोंगा-बुरू किया।