Sports

एस० आर० रुंगटा बी-डिविजन लीग*…… *करण की शतकीय पारी की बदौलत शाह स्पोर्ट्स अकादमी ने फ्रेंडस कोल्टस को हराया*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में चक्रधरपुर की शाह स्पोर्ट्स अकादमी ने चाईबासा के फ्रेंडस कोल्टस को एकतरफा मुकाबले में 120 रनों के भारी अंतर से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए।

स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शाह स्पोर्ट्स अकादमी ने निर्धारित तीस ओवर में आठ विकेट खोकर 244 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हलाँकि शाह स्पोर्ट्स अकादमी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 32 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद इस टीम के पाँच विकेट मात्र 47 रन के स्कोर पर गिर गए थे परंतु छठे विकेट के लिए नितेश पासवान एवं अर्चित अगस्तिन कुजूर ने 50 रनों की बहुमूल्य साझेदारी निभाकर टीम को संकट से उबारा। हलांकि 22वें ओवर की समाप्ति के बाद 137 के स्कोर पर शाह स्पोर्ट्स के आठ विकेट गिर चुके थे और ऐसा लग रहा था कि पूरी टीम सस्ते में निपट जाएगी परंतु नवें विकेट के लिए करण कुमार एवं शुभम रॉय ने बाकी के बचे आठ ओवर में 107 रनों की नाबाद साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए करण कुमार ने मात्र 42 गेंदों पर 8 चौकों एवं नौ छक्कों की सहायता से 102 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और अंत तक नाबाद रहा। शुभम रॉय ने भी 22 रनों की नाबाद पारी खेलकर करण का अंत तक अच्छा साथ दिया। अन्य बल्लेबाजों में नीतेश पासवान ने 32, अर्चित अगस्तिन कुजूर ने 22, शाहनवाज अंसारी ने 18 एवं नीरज यादव ने 14 रन बनाए। फ्रेंडस कोल्टस की ओर से नारायण हेंम्ब्रम ने 44 रन देकर तीन विकेट तथा कप्तान अमित गोप ने 31 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। राहुल पिंगुवा, अनित रोशन कुजूर एवं राजकुमार नायक को एक-एक सफलता हाथ लगी।

जीत के लिए निर्धारित तीस ओवर में 245 रनों के पहाड़ सा स्कोर का सामना करने उतरी फ्रेंडस कोल्टस की पूरी टीम 22.4 ओवर में 124 रन पर सिमट गई। अनित रोशन कुजूर ने छः चौकों एवं दो छक्कों की सहायता से सर्वाधिक 42 रन बनाए। यमराज ने 18, राजकुमार नायक ने 16 तथा हरीश यादव ने भी 16 नाबाद रन बनाए।

शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर की ओर से करण कुमार ने गेंदबाजी में भी अपना दम दिखाया और मात्र 11 रन देकर तीन विकेट चटकाए। कप्तान शाहनवाज अंसारी ने 20 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। नीरज यादव, शुभम रॉय, राहुल सिंह एवं नीतेश पासवान को एक-एक सफलता हाथ लगी।

Related Posts