Crime

स्नान करने गये युवक का शव गंगा से हुआ बरामद

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

यूपी:गंगा नदी में डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया। मामला आंग थाना क्षेत्र के गुधरौली गांव की है।मृतक युवक की पहचान गुधरौली के रहने वाले वेदानंद तिवारीका 22 वर्षीय पुत्र ,शुभम तिवारी के रूप में की गई है।

 

 

परिजनों ने बताया कि ,दशहरा पर्व के दिनउन्नाव जनपद केबक्सर से होकर बहने वाली गंगा जल धारा में स्नान करने गया था ।

. परिजनों ने बताया कि शुभम देर रात तक घर नहीं लौटा, तो उसको ढूंढना शुरू कर दिया। जब घर वालों ने उस जगह खोजबीन किया गया पुलिस व गोटाखोरो की मदद से गंगा नदी के अंदर पानी से लाश बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि मृतक शुभम ,धार्मिक प्रवृत्ति का था। इस घटना के बाद शुभम की मां और पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। शुभम की मौत से गांव में भी कोहराम मच गया है।

Related Posts