छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक की जमकर हुई पिटाई, गया जेल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: पाकुड़ जिले में एक मास्टर ने छात्रा से करता था अश्लील हरकत।शिक्षक की लोगों ने की जमकर पिटाई की।पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर भेजा जेल दिया है।शिक्षक ने अपने ही विद्यालय में पढ़ रही नाबालिग छात्रा के साथ गलत हरकत किया था।छात्रा की शिकायत के बाद उसके परिजनों ने अन्य अभिभावकों के साथ मिलकर अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक राजू नंदन साहा की पहले जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। छात्र के परिजनों की शिकायत पर नगर थाना पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ कांड संख्या 203/23 एवं भारतीय दंड विधान की धारा 354ए, 8/18 पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया है।
शिकायत के मुताबिक, शिक्षक राजू नंदन साहा गलत नियत से छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता था।अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही झारखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता समेत प्रतिनिधि नगर थाना पहुंच गये। शिक्षकों ने अभिभावकों के साथ मामले को सुलझाने की पूरी कोशिश की ,लेकिन अभिभावकों ने उनकी एक नहीं सुनी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।वहीं अभिभावक और आम लोग आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वही स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों में आक्रोश है।