डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिड़िया में ‘ स्वच्छ भारत मिशन ‘ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वाधान में भारत सरकार निर्देशित स्वच्छता सप्ताह चलाया गया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिड़िया में ‘ प्रार्थना सभा के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय कैम्पस में विद्यार्थियों को चार भागों में बांट कर सफाई अभियान चलाया गया।
पूरे विद्यालय में सफाई की गई तथा घर,मोहल्ला, गाँव, शहर,देश को नियमित रूप से सफाई कर स्वच्छ रखने की शपथ ली । साथ ही स्वच्छता के प्रति सजग रहने और दूसरे लोगों को भी सफाई के अनमोल गुणों के बारे में बताते हुए अपने आस-पास साफ-सफाई रखने का सन्देश दिया ।
इससे पहले डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिड़िया के
प्राचार्य संजय कुमार झा ने समस्त अध्यापक-अध्यापिओं एवं छात्र-छात्राओं को सफाई का संदेश देते हुए नियमित सफाई रखने और स्वच्छता को अपनाने की अपील की।समस्त कार्यक्रम वरिष्ठ शिक्षक डी जेना की देख रेख में चला। कार्यक्रम के समायोजन एवं आयोजन में वरीय हिन्दी शिक्षक कर्ण सिंह का अग्रणी योगदान रहा।