Regional

गुवा बाजार सहित विभिन्न दुर्गा मंडप में की गई मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना माता लक्ष्मी को धन, ऐश्वर्य और वैभव की देवी माना जाता है -रवि मालव

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

गुवा बाजार सहित विभिन्न दुर्गा मंडप में की गई महालक्ष्मी की पूजा अर्चना। इस दौरान गुवा बाजार में दुकानदार समिति तथा कल्याण नगर के दुर्गा मंडप, विवेक नगर दुर्गा मंडप, कैलाश नगर दुर्गा मंडप, प्रीपेड कॉलोनी दुर्गा मंडप, रामनगर दुर्गा मंडप, हिरजीहाटिंग दुर्गा मंडप तथा नुईया गांव स्थित रुंगटा कॉलोनी दुर्गा मंडप में मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई। पूजा के बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। वही नानक नगर स्थित नव युवक संघ द्वारा मां लक्ष्मी की पूजा कर खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया है। इस दौरान महिलाओं एवं छोटे-छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।गुवा बाजार में विगत वर्ष से कोरोना कार्यकाल तक पूजा नही हो पायी थी । लेकिन इस वर्ष से पूजा भलि भांति प्रारंभ हो गई । बाजार कॅमेटी की ओर से सक्रिय कार्यकर्ता रवि मालव ने कहा कि माता लक्ष्मी को धन, ऐश्वर्य और वैभव की देवी माना जाता है । सबों को सच्चे मन से माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए मां लक्ष्मी मानव के निर्धनता को दूर कर संपन्नता प्रदान करती है । वही गुवा बाजार समिति के लोगों में दुर्गा साहू,राजा बिहारी, सोनू साव, पिंटू ठाकुर, जैकी गुप्ता, मनोज साहू, अनिल बिहारी, अमित दास, सूरज गुप्ता, पियूष साव, गोलू अग्रवाल, चिंटू मल्लिक, बसंत प्रसाद, रवि मालुवा, विनय प्रसाद, गणेश ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।

Related Posts