Regional

सेल गुवा महाप्रबंधक संजय कुमार बनर्जी,सेल कर्मियों के एक अच्छे सहयोगी एवं मार्गदर्शक के रूप में जाने जा रहे हैं  सेल गुवा में निर्मित बैचलर हॉस्टल लोगों मे आकर्षण का केन्द्र होगा -महाप्रबंधक संजय कुमार बनर्जी 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

सेल गुवा के विकास के कार्यों में काफी तीव्रता देखी जा रही है ।सेल गुवा सिविल विभाग के द्वारा न सिर्फ क्षेत्र के सौंदर्यीकरण की दृष्टिकोण से साफ सफाई का कार्य जारी है ।वहीक्षेत्र को सुसज्जित करने हेतु निर्माण कार्यों को भी मूलभूत रूप प्रदान किया जा रहा है ।सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार पूर्व के सभी लंबित कार्यों को नए सिरे से कर गुवा को सुन्दर रुप प्रदान किया जा रहा है । सेल गुवा महाप्रबंधक संजय कुमार बनर्जी वर्तमान के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के दिशा निर्देशानुसार निरंतर, अपने कार्यों में लगे रहते हैं ।परिणाम स्वरूप सिविल विभाग द्वारा आने वाले भविष्य में भी एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट सेल गुवा में आने की संभावना बनी हुई है ।

नगर का कायाकल्प करने में सक्षम महाप्रबंधक संजय कुमार बनर्जी के सक्रिय प्रयासों से सेल गुवा मे बैचलर हॉस्टल का निर्माण किया जा चुका ।

बैचलर हॉस्टल में 15 कमरे सिंगल एवं 15 कमरे डबल बनाई गई है । जो गुवा क्षेत्र के आकर्षण का मुख्य केंद्र है । इसके साथ ही साथ अभिलंब तोपापी क्षेत्र में 32 कमरों का निर्माण किया जाएगा जिसमें 16 एग्जीक्यूटिव लेवल के पदाधिकारी के लिए निर्मित होगी |

गुवा सौंदर्य करण के सेल गुवा महाप्रबंधक संजय कुमार बनर्जी का निरंतर प्रयास जारी है । गुवा में सिविल विभाग द्वारा निर्मित होने वाले कार्य इस बात का संकेत है कि बहुत जल्द सेल गोवा का कायाकल्प में परिवर्तन दिखेगी | सेल कर्मियों के अनुसार गुवा क्षेत्र में क्वालिटी सर्किल लाने में सिविल विभाग के महाप्रबंधक संजय कु बनर्जी का अग्रणी योगदान रहा है ।क्वालिटी सर्किल के कार्यों में महाप्रबंधक संजय बनर्जी की भूमिका अग्रणी रही है ।महाप्रबंधक संजय कुमार बनर्जी के मार्गदर्शन का ही प्रभाव है कि सेल के कर्मी क्वालिटी सर्किल के माध्यम से करोड़ों का लाभ सेल गुवा प्रबंधन को पहुंचने में सफल हो चुके हैं ।इतना ही नहीं चैप्टर लेवल में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड ग्रुप आफ माइंस को मान्यता मिली है । इससे सेल कमी उत्साहित एवं प्रोत्साहित हैं ।सेल प्रबंधन की समस्याओं के निष्पादन में क्वालिटी सर्किल महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है ।सरल और मृदुल स्वभाव के धनी संजय कु बनर्जी निरंतर अपने कामों में ध्यान देते हुए सेल कर्मियों के एक अच्छे सहयोगी एवं मार्गदर्शक के रूप में जाने जा रहे हैं ।

Related Posts