Crime

अस्पताल में भर्ती युवक के घर से लाखों रुपए के सामानों की चोरी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र शंकोसाई रोड़ नंबर पांच निवासी मिथलेश कुमार के घर चोरों ने लाखों रुपए के सामानों की चोरी कर ली।

घटना के समय मिथलेश कुमार टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती थे। चोरी की जानकारी पड़ोसी ने दी।
इस संबंध में मिथलेश कुमार ने अज्ञात चोर के विरुद्ध उलीडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वे बीमार होने पर 27 अक्टूबर को टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती हो गए।घर पर कोई नहीं था। 29अक्टूबर पड़ोसी ने फोन से बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है।जब वे घर आए तो उन्होंने देखा घर में सारा समान बिखरा हुआ है और लगभग आठ लाख रुपए के विभिन्न समानों की चोरी हो गई है।

Related Posts