Law / Legal

झारखंड हाईकोर्ट के आदेश से भवन निर्माण नियम में हुए अनियमिता जांच करने के लिए अधिवक्ताओं के तीन सदस्य दल पहुँचा जमशेपुर, साकची क्षेत्र का लिया जायजा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:झारखंड हाईकोर्ट के आदेश से भवन निर्माण नियम में हुए अनियमिता जांच करने के लिए अधिवक्ताओं के तीन सदस्य दल जमशेपुर पहुँचा।दल में अधिवक्ता राजनंदन सहाय, सुदर्शन श्रीवास्तव, पांडेय नीरज राय शामिल हैं। उन्होंने जमशेदपुर के साकची सहित अन्य क्षेत्रों का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने पाया कि भवन निर्माण कानून का उल्लंघन बड़े पैमाने पर किया गया है लोगों ने पार्किंग के जगह व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोल रखी हैं, वहीं यातायात नियमों का घोर उल्लंघन किया गया है।इस संबंध में अधिवक्ता सुदर्शन श्रीवास्तव ने प्रेस को बताया कि जमशेदपुर के राकेश झा ने झारखंड हाई कोर्ट में पी एल आई दर्ज किए थे। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर नगर पालिका द्वारा जमशेदपुर शहर में भवन निर्माण संबंधित कानून का उल्लंघन कराया जा रहा है। जिसकी अनदेखा हो रही है।जिस पर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार और आनंद सेन की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए तीन सदस्य अधिवक्ताओं का एक दल गठित किया। उन्हें निर्देश दिया गया कि वह स्वयं जाकर पूरे मामले की जांच करें और कोर्ट को रिपोर्ट समिट करें। इस मामले में दोषी पाए जाने पर जीएनएसी के पदाधिकारी और पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त के विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है।

Related Posts