Crime

सड़क दुघर्टना में तीन जख्मी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : जामताड़ा नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर एकतारा के पास सड़क दुर्घटना में दो महिलाएं एवं एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना रविवार के पूर्वाहन 11:00 बजे की है। नाला थाना क्षेत्र के शहरजोरी गांव निवासी शांतिलाल दास अपनी माँ, पत्नी और बच्ची के साथ अपने ससुराल नारायणपुर थाना क्षेत्र के भेला टांड गांव आ रहे थे।इसी दौरान बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गए।जिसमें उनकी मां ब्लू देवी लाहा पत्नी माधुरी कुमारी दास एवं बच्ची अर्बिका लाह गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद बुधुडीह के उप मुखिया विकास दास एवं ग्रामीणों ने मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य नारायणपुर लाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। उप मुखिया विकास दास ने कहा कि घटना स्थल से कई बार 108 एंबुलेंस को फोन किया गया। लेकिन किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद निजी वाहन से मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया।

Related Posts