Crime

विवाद में डंडे व पत्थर से मार कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित बंदगांव प्रखंड की कराईकेला थाना क्षेत्र के पोंगड़ा गांव में एक ग्रामीण की मामूली विवाद में डंडे व पत्थर से मारकर हत्या कर दी।घटना शनिवार देर रात की है।पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में पोंगड़ा गांव के गोलोग करुआ, जौरा करुआ, यमुना करुआ शामिल हैं।

बताया जाता है कि पोंगड़ा गांव निवासी सुनिया कारुआ का पड़ोस के लोगों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया।इसके बाद कुछ लोगों ने मिलकर पहले तो सुनिया को डंडे से पीटा।इसके बाद सामने रखे पत्थर से मारकर हत्या कर दी।शनिवार को लखी पूजा के कारण अधिकतर लोग गांव के बाहर पूजा में शामिल होने गये थे। वहीं घटना की सूचना देर रात कराईकेला थाना को दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।इधर ,मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है।

Related Posts