अब एस एम एस से पता लगेगा कि सरकारी दुकान में यूरिया है या नहीं…
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:यूरिया की किल्लत किसानों के लिए सिर दर्द बनी रहती है।किसानो को अकसर यूरिया के लिए परेशानी झेलनी पड़ती है। किसानों का कहना है यूरिया न मिलने के कारण उनकी फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। आपके बगल के सरकारी सेंटर में यूरिया की बोरी है या नहीं, इसे पता करने के लिए बार-बार जाना पड़ता होगा। कई बार खाली हाथ भी लौटना पड़ता होगा।लेकिन क्या आपको पता है कि यूरिया की उपलब्धता जानने के लिए एक आसान तरीका भी है।यह तरीका है एसएमएस से दुकान में यूरिया के बारे में पता करने का।उर्वरक विभाग ने डीबीटी परियोजना में किसानों को उर्वरक बेचने के लिए एसएमएस सेवा लागू की है। उर्वरक की प्रत्येक खरीद पर किसान को उसके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से रसीद प्राप्त होगी।
किस नंबर पर करना होगा फोन
किसान खुदरा दुकानों पर उर्वरकों की उपलब्धता के बारे में 917738299899 (खुदरा विक्रेता आईडी के साथ) पर एसएमएस भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। खाद की कालाबाजारी बहुत बड़ी समस्या है। इसलिए किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पाती है। इसलिए यह नंबर किसानों के बहुत काम आ सकता है। पहले पता कर लें कि खाद है या नहीं तब सेंटर पर ख़रीदने जाएं।