Crime

कार के धक्के से पांच जख्मी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के बांझीकुसुम टोकलो मुख्य सड़क के जरकी गांव के समीप एक अनियंत्रित तेज रफ्तार सूमो कार के धक्के से एक बच्ची समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।बताया जाता है कि जरकी गांव निवासी कोकिल मुखी,अमित मुखी, रानी मुखी सड़क किनारे अपने घर के बाहर आंगन में बैठकर बात कर रहे थे,वहीं एक सात साल की चांदनी मुखी बच्ची खेल रही थी।
इसी दौरान बांझीकुसुम से केरा गांव की ओर जा रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित सूमो गाड़ी ने आंगन में बैठे सभी लोगों को अपने चपेट में ले लिया।साथ ही इस बीच गाड़ी एक पेड़ से टकराकर रुक गई।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी से चालक को उतारकर पिटाई कर दी।वहीं गाड़ी में बैठा एक व्यक्ति भागने में सफल रहा,जबकि चालक व एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने थाना को सूचित कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।सभी घायलों के हाथ पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट पहुंची।वहीं इस घटना में गंभीर रूप से घायल कोकिल मुखी नामक व्यक्ति को अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Related Posts