Health

चाकुलिया प्रखंड के पहाड़ पर स्थित घाघरा गाँव में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 7 डाॅक्टरों ने किया 382 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया* 

 

 

*ग्रामीण बोले : डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के सौजन्य से आजादी के वाद इस गाँव में पहली बार आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर*

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकुलिया प्रखंड के पहाड़ पर स्थित तथा पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती गाँव घाघरा में आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ । इस शिविर में 7 अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा 382 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान किया गया । चिकित्सकों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान किया गया ।

शिविर में रक्त जांच तथा रक्तचाप जांच की निःशुल्क व्यवस्था थी । पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों ने नेत्र रोगियों का नेत्र जांच किया तथा 23 मोतियाबिंद से ग्रस्त नेत्र रोगियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत पूर्णिमा नेत्रालय में निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा । भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रमुख स्वयं सेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । डाॅ गोस्वामी के सौजन्य से विगत 2 वर्षों के दौरान बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में आयोजित होने वाला यह 47 वां स्वास्थ्य शिविर था । इन स्वास्थ्य शिविरों में 20 हजार से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हो चुके हैं । जंगलों से आच्छादित इस गाँव के ग्रामीणों में स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को लेकर खासा उत्साह था । ग्रामीणों ने कहा कि डाॅ गोस्वामी के सौजन्य से आजादी के बाद पहली बार पहाड़ पर स्थित इस गाँव में वृहत आकार का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ । आर्थिक कठिनाइयों तथा यातायात संवंधी सुगमता न होने के कारण पहाड़ पर स्थित गाँवों के लोगों को अपने विमारी का इलाज करवाने शहरों के अस्पतालों पर जा नहीं पाते ।

 

*धरती आबा बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया शिविर का उद्घाटन*

 

पंचायत प्रतिनिधियों एवं गण्यमान्य नागरिकों ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर स्वास्थ्य शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुँचाना स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य है । स्वस्थ जीवन मनुष्य का सबसे बड़ा सम्पत्ति है । उन्होंने स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में युवाओं की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा की । युवा अपने माता-पिता की भांति मरीजों की सेवा करते हैं । कार्यक्रम को मुखिया जादुनाथ हेम्ब्रम, पंचायत समिति सदस्य मोहिनी मोहन महतो, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रंगलाल महतो, देवेन्द्र नाथ महतो, सुरेश सिंह, विमल कुमार महतो, दिलीप कुमार महतो, देवाशीष मंडल, महादेव महतो, सरोजीत गोप, लखिन्दर कपाट, चंडी चरण मुंडा, शत्रुघ्न मुंडा, मणिन्द्र नाथ महतो ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिसाधन मल्लिक ने किया ।

 

*स्वास्थ्य शिविर में इन डाॅक्टरों ने किया मरीजों का स्वास्थ्य जांच*

 

डाॅ किरण सिंह, डाॅ मानवेन्द्र बासु, डाॅ नीरज मिश्रा, डाॅ प्रकाश राय, डाॅ शान्तनु महापात्रा, डाॅ दर्प मिश्रा तथा पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकगण

 

*स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में इनका रहा प्रमुख योगदान :*

 

चित्तरंजन महतो, मोहित महतो, शिलादित्तय महतो, मंगल सिंह, उत्तम सिंह, सुब्रत मुंडा, बिष्णु सिंह, गोबिंद मांडी, गया किशोर सिंह, सनातन मुंडा, सहदेव सिंह, नकुल सिंह, पार्वती मुंडा, नीलम सिंह, रूमा सिंह, बसंती सिंह, राजकुमार महतो, राम चंद्र सिंह, चिरंजीत सिंह, बंदना महतो, दादुराम मांडी, चंदन मुर्मू, दिलीप महतो, बिरेन पातर, दिवाकर सिंह, बिमल महतो, कल्पना सिंह, सरला सिंह, ऊषा मुंडा, अनीता सिंह, बिनीता सिंह, प्रतीम सिंह, वासुदेव सिंह, शत्रुघ्न मुंडा, मानिक गोप, ललित महतो आदि।

Related Posts