लोहरदगा के उपायुक्त के बांडीगार्ड की सड़क दुघर्टना में मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : लोहरदगा डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण के बॉडीगार्ड मरियानुष किंडो की सड़क हादसे में मौत हो गयी। यह घटना सोमवार सुबह सदर थाना क्षेत्र के पावरगंज चौक के पास घटी है।
जानकारी के अनुसार, मरियानुष किंडो बाइक से जा रहे थे, तभी स्कूल बस ने टक्कर मार दी। घायल अवस्था में उन्हें लोहरदगा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर थाना पुलिस ने स्कूल बस को अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।