नोवामुंडी इंटर कॉलेज में परख कार्यक्रम राज्य शिक्षा स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे 2023 का आयोजन, 3 नवंबर को ली जाएगी बच्चों की परीक्षा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
नोवामुंडी इंटर कॉलेज में परख कार्यक्रम के तहत झारखंड सरकार के तत्वाधान में राज्य शिक्षा स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे 2023 का आयोजन किया गया ।
आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता चाईबासा के बीईईओ देव शंकर महापात्रा ने की । बीपीओ किशोर कुमार सिंकू, एमआईएस ताज हुसैन एवं सीआरपी गौरव आनंद के द्वारा नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत संचालित 56 स्कूलों के शिक्षकों के प्रतिनिधि साथ – साथ आसपास के स्कूली बच्चों को प्रशिक्षित किया गया । आयोजित कार्यक्रम के तहत झारखंड सरकार के दिशा निर्देशानुसार का कक्षा तृतीय, छह एवं कक्षा नवम के बच्चों की परीक्षा आगामी 3 नवंबर को ली जाएगी |
आयोजित परीक्षा के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा की जांच की जाएगी ।पूछे गए ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के आधार पर विद्यालय में अध्यनरत बच्चों की गुणवत्ता का निर्णय झारखंड सरकार के द्वारा ली जाएगी ।विभिन्न विद्यालयके करीब 50 से ज्यादा शिक्षकों के साथ-साथ बच्चोंको भी प्रशिक्षित किया गया ।प्रशिक्षण स्मार्ट क्लास के द्वारा दिया गया ।जिसमें शामिल होने वाले स्कूलों के बच्चों में एस एन हाई स्कूल गुवा,नोआमुंडी इंटर कॉलेज हाई स्कूल बड़ा जामदा एवं नोवामुंडी कॉलेज के छात्र शामिल थे
प्रखंड स्तरीय आयोजित कार्यक्रम के समायोजन एवं आयोजन में नोवामुंडी इंटर कॉलेज के प्राचार्य मोनोनीत विश्वास का अग्रणी योगदान रहा ।मौके पर सम्मानित अतिथि के तौर पर समाजसेवी निसार अहमद खासतौर से उपस्थित थे।