Health

पोस्टमार्टम हाउस में तीन दिनों से पड़ा है महिला का मृत शरीर, दुर्गंध से लोग परेशान *इसकी टोपी उसकी सर ,आखिर शव को क्या गुनाह, मानवता का देते हैं लोग हवाला

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:चतरा जिले के जाने माने सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में एक महिला का मृत शरीर तीन दिनों से लावारिश पड़ा हुआ है। स्थिति ऐसी हो गई है कि शव से बहुत तेजी से हड्डी से मांस छोड़ रही है जिसके कारण दुर्गंध से पूरे परिसर में फैल गयी है। ऐसी स्थिति के कारण अस्पताल कर्मी से लेकर आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह के मामले में सदर अस्पताल प्रबंधक का कोई ध्यान नहीं जा रहा है और ना ही पुलिस महकमें के किसी उच्चस्तरीय अधिकारी का नजर है। कोई भी इस दिशा में एक्शन लेने के मूड में नहीं है। सभी पूरे मामले में एक दुशरे के सर पर टोपी पहनाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में शव का क्या गुनाह जो उसके पार्थिव शरीर के साथ इंशान भी भद्दा मजाक करने में लगे हैं। वहीं अक्सर लोग चौक चौराहे से लेकर स्टेज पर तक मानवता की बात करते थकते नहीं। लेकिन इनकी मानवता और रूल नियम कानून कायदा कहां गयी। सदर थाना इस मामले को इटखोरी थाना का मामला बता रही है। तो कुछ पुलिस के अधिकारी इसमें कुछ नहीं कर पाने का हवाला दे रहे हैं। परंतु इसकी टोपी उसके सर करने के इस फिराक में उन चिकित्सकों को फजीहत हो रही है जिनका पोस्टमार्टम ड्यूटी होता है।एक तो पोस्टमार्टम ऊपर से बगल में सड़ा हुआ शव रखे रहने के बाद कोई कैसे वहां रहकर पोस्टमार्टम कर सकता है। अगर समय रहते इस मृत शरीर को वहां से हटाया नहीं गया तो जिस अस्पताल में लोग बीमारियों का उपचार कराने के लिए आते हैं वहां लोग और बीमार हो कर वहीं इलाज कराने पर मजबूर हो जाएंगे। आखिर शव कहां की है किसकी है।किस थाने से आई है। यह सब बातें सोचने पर मजबूर कर रही है।*

Related Posts