Sports

राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में मन्नत ने एक बार फिर जीती सिल्वर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: चतरा की रहने वाली मन्नत कुमारी ने रायफल शूटिंग में सिल्वर जीत कर जिला का मान बढ़ाया है।
ओडीएम सफायर ग्लोबल इंटरनेट स्कूल,रांची में चल रहे तीन दिवसीय सीनबीसई इस्ट जोंई रायफल शूटिंग प्रतियोगिता 2023-24 में मन्नत ने एक बार फिर से बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है।मन्नत कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर जीती है मन्नत माननीय ज़िप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी की सुपुत्री है। मन्नत ने कहा कि इंसान को लक्ष्य हमेशा बड़ा रखना चाहिए हमारा लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वयं को स्थापित करने का है। इसके लिए हमें बहुत ही मेहनत करने की आवश्यकता है। सिल्वर मेडल जीतने का श्रेय माता-पिता को देती है। वही मन्नत को सिल्वर मैडम जीतने पर कान्हाचट्टी प्रखंड वासियों व जिलावासियों ने हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी।

Related Posts