सड़क दुघर्टना में जख्मी ग्रामीण की मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पटमदा में सड़क दुघर्टना में सुखलाल सरदार का एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गया। मृतक के भाई गणेश सरदार ने बताया कि सुबह में उसके भाई सुखलाल सरदार अपनी पत्नी को बाइक से हाता जाने की बात कह कर निकला था।तिरूलडीह के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे भाई और भाभी जख्मी हो गए।उन दोनों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसकी मौत हो गई।