Law / Legal

उपायुक्त के निर्देश पर जिले में अवैध खनन के विरुद्ध डीएमओ का कार्रवाई जारी अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी पत्थर बौल्डर ले जाते हाईवा जप्त वाहन मालिक चालक एवं शिवालया कंपनी के संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज अवैध पत्थर का परिवहन गंभीर मामला,दोषियों पर होगी कार्रवाई:आनंद कुमार,जिला खनन पदाधिकारी पलामू

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार द्वारा अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है।इसी क्रम में डीएमओ के द्वारा अवैध रूप से पत्थर बौल्डर ले जाते हाईवा को जप्त किया गया एवं वाहन मालिक,चालक, शिवालया कंस्ट्रक्शन के संलिप्त व्यक्तियों समेत अवैध खननकर्ता के खिलाफ पिपरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

पिपरा थाना प्रभारी को सूचना मिल रही थी कि एनएच 98 फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान अवैध रूप से पत्थर तोड़कर ले जाया जा रहा है, सूचना पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इसके उपरांत वाहन संख्या जेएच03एएल-0570 हाईवा को पत्थर बौल्डर ले जाते पाया गया,चालक से कागजात की मांग की गई तो चालक द्वारा कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया एवं चालक द्वारा बताया गया कि फोरलेन 98 सड़क निर्माण कर रहे शिवालया कंपनी जो पत्थर की तुड़ाई की जा रही है वही पत्थर को ले जा रहे हैं इसके उपरांत थाना प्रभारी द्वारा वाहन को पत्थर समेत जप्त करते हुए इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दी गई जब इसकी जांच जेम्स पोर्टल पर की गई तो यह पूर्ण रूप से अवैध पाया गया जिस पर कार्रवाई करते हुए डीएमओ ने वाहन मालिक,चालक,शिवालय कंस्ट्रक्शन के संलिप्त व्यक्ति एवं अवैध पत्थर खनन कर्ताओं के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करवाई एवं अविलंब संलिप्त व्यक्तियों की पहचान करते हुए उन पर नियम संगत कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

अवैध पत्थर का परिवहन गंभीर मामला, दोषियों पर होगी कार्रवाई:आनंद कुमार,जिला खनन पदाधिकारी पलामू

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा है कि हाईवा द्वारा अवैध पत्थर का परिवहन किया जाना गंभीर मामला है,मामले की पूरी गहनता के साथ जांच की जाएगी एवं अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts