Education

डीएवी गुवा के सेवा निवृत वरीय शिक्षक सत्येन्द्र राय का विदाई समारोह सम्पन्न…. जीवन में रिटायरमेंट शब्द, नहीं होता,मनुष्य का रोल बदल जाता है -प्राचार्या उषा राय

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में लगातार 25 वर्षों से सेवारत रहे शिक्षा प्रेमी वरीय जीव विज्ञान शिक्षक सत्येन्द्र राय के सेवानिवृत्त होने पर डीएवी विद्यालय प्रबंधन एव शिक्षकों द्वारा भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन स्कूल के प्राचार्या उषा राय की अध्यक्षता में की गई ।

आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति स्मार पत्र, विद्यालय का स्मृति चिन्ह के साथ-साथ शाल ओढ़ाकर स्कूल वरीय जीव विज्ञान शिक्षक सत्येन्द्र राय को सम्मानित किया गया ।स्कूली बच्चों के द्वारा इस अवसर पर रंगारंग नृत्य – गीत का मंचन किया गया । प्राचार्या उषा राय ने सेवानिवृत्त शिक्षक
सत्येन्द्र राय के कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की।


उन्होंने कहा कि जीवन में रिटायरमेंट शब्द, नहीं होता है। मनुष्य का रोल बदल जाता है। सेवानिवृत हो रहे श्री सत्येन्द्र राय वरीय शिक्षक रुप मे एक अच्छे मार्गदर्शक रहे। उनके शैक्षणिक आदर्शमय जीवन, अन्य शिक्षकों के लिए अच्छे विचार व सोच के लिए सराहना की गई।

स्कूल के शिक्षक पीके आचार्य,अरविंद कुमार साहू, अंजन सेन एवं आशुतोष शास्त्री ने अपने अपने विचारों में विद्यालय के विकास में उनके किए गए कार्यों की चर्चा की ।सेवा निवृत शिक्षक सत्येन्द्र राय ने अपने विचारों से माहौल को गमगीन एवं यादगार बना दिया।सेवा निवृत शिक्षक सत्येन्द्र राय पूर्व में एसजे डीएवी चाईबासा में 1989 में पदभार ग्रहण किए थे। अपने ज्ञान और कर्तव्यनिष्ठा से सालभर में उन्हे 1990 को पीआरटी जीव विज्ञान के पद पर पदोन्नत किया गया ।1998 को टीजीटी ग्रेड से डीएवी गुआ स्थानांतरण के बाद 2018 उन्हे पीजीटी जीव विज्ञान के पद पर पदोन्नत मिला। वे वर्ष 2021 में डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ के प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्यरत रहे। कार्यक्रम के पहले चरण में मंत्र उच्चारण के साथ हवन करते हुए जनकल्याण की कामना की गई ।सेवानिवृत हो रहे शिक्षक सत्येंद्र राय की यजमानी में हवन करते हुए बच्चों ने उन्हें भाव भीनी विदाई दी ।स्कूल के वर्गीवरीय शिक्षक अनंत कुमार उपाध्याय, श्रवण कुमार पांडे,भास्कर चंद्र दास व अन्य ने पुष्प की वर्षा कर उनके लंबे एवं सुखमय जीवन की कामना की ।अन्त में डीएवी गुवा विद्यालय परिवार की ओर से सभी सहकर्मी ने सेवा निवृत शिक्षक सत्येन्द्र राय के भावी जीवन के लिए मंगल कामना की । कार्यक्रम में मंच संचालन वरीय इतिहास शिक्षक पी के आचार्या द्वारा की गई।

Related Posts